Upcoming Twist in Anupama: स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ जब से टेलीकास्ट हुआ है, तब से ही टीआरपी की लिस्ट में राज कर रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सीरियल की कहानी में बरखा और माया विलेन बनी हुई है और दोनों किसी भी तरह अनुज-अनुपमा को दूर रखना चाहते हैं। दूसरी तरफ वनराज भी यही दुआ कर रहा है कि वह किसी तरह अनुपमा को अनुज से दूर रखे। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुज और अनुपमा अगले दिन ऑफिस में मिलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन कहानी में बरखा एक बार फिर दोनों को दूर रहने पर मजबूर करे देंगे।
अनुपमा ने भरी अपने सपनों की नई उड़ान –
एक और नया प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है और यह प्रोमो वीडियो नए ट्विस्ट की ओर इशारा कर रहा है, इस प्रोमो वीडियो से अनुपमा ने लोगों के होश उड़ा दिए है। फैंस ने इस प्रोमो के लिए अनुपमा की तारीफ की और कहा की हर स्त्री को इसी तरह लाइफ में आगे चलते रहना चाहिए। कांता, अनुपमा को वनराज और अनुज के साथ अपने बुरे अतीत को भुलाने के लिए कहती है और नया रास्ता दिखाती है। जिससे अनुपमा अपनी डांस एकेडमी का सपना पूरा कर सके।
बरखा ने रची नई साजिश
दूसरी ओर बरखा अनुज को देख अच्छा बनने का ड्रामा करती है। वह बार-बार अंकुश से अनुज को कैबिन में ले जाने की बात कहती है। वह चाहती है कि अनुज कैबिन में चला जाए और अनुपमा जब ऑफिस आए तो वह उसे रिसेप्शन से ही साइन कराकर वापस भेज दे। वहीं, वनराज भी 4 बजते ही परेशान हो जाता है। उसे भी डर है कि कहीं मिलने के बाद अनुपमा और अनुज एक न हो जाएं। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा जैसे ही कपाड़िया एंपायर में कदम रखती है, उसे देखकर अनुज खुश हो जाता है। दोनों मिलने ही वाले होते हैं कि बरखा बीच में पर्दा लगा देती है और कहती है कि दोनों न ही मिले तो ठीक हैं।
Anupama Dubey