Apna Dal Party : अपना दल पार्टी के स्थापना से लेकर अब तक की पार्टी की वैचारिक यात्रा और संगठन को दुरुस्त करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय / प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का दो दिवसीय वैचारिक मंथन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज वाराणसी में किया गया। इस कार्यक्रम में अपना दल (Apna Dal Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया।
इस दौरान अपना दल (Apna Dal Party) के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी के संगठन को दुरुस्त करने के लिए 2 दिवसीय वैचारिक कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में किया गया है।

उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्त्व में जिस तरह से देश आगे निकल रहा है ऐसी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। इससे सभी देशवासी प्रेरित है और इसी को देखकर विपक्ष सोच रहा है कि उनकी जो खोयी हुई राजनीति की जमीन है वह उन्हें कैसे वापस मिले।
Also Read : ISRO का पहला सूर्ययान मिशन आदित्य L1 लॉन्च, करीब 125 दिन में पूरा होगा धरती से सूर्य तक का सफ़र
आगामी लोकसभा चुनाव पर पूछे गये सवाल के जवाब में मंत्री अनुप्रिया पटेल (Apna Dal Party) ने कहा कि ईवीएम के मशीन पर जब जनता बटन दबाएगी तब परिणाम सबके सामने होगा और अपना दल व भारतीय जनता पार्टी हमेशा साथ है।

Apna Dal Party : कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए है स्वतंत्र
वहीं प्रियंका गाँधी के वाराणसी से चुनाव लड़े जाने की बात पर अनुप्रिया पटेल (Apna Dal Party) ने कहा कि किसी भी पार्टी का कोई भी नेता कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। वह जिस भी राज्य के जिस भी शहर से चाहे वहां से चुनाव लड़ सकता है। लेकिन यह सभी लोग जानते हैं कि PM मोदी को सबसे ज्यादा सपोर्ट यदि किसी राज्य से मिला है तो वह है उत्तर प्रदेश और वहीँ 2024 के लोकसभा चुनाव में भी होगा।

एक देश एक चुनाव पर उनका कहना रहा कि यह एक पुराना विषय है और अभी इसका कोई विशेष खाका निकल कर नही आया है। जब उसका खाका निकल कर आएगा तब इसपर चर्चा होगी।