Arms License: मुख़्तार अंसारी के शस्त्र लाइसेंस मामले में वाराणसी के एमपीएमएलए कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में अब आरोपी मुख़्तार अंसारी का बयान दर्ज होना है। इसके संबंध में मुख़्तार के ओर से कोर्ट केस की कॉपी मांगी गई। जो कोर्ट के ओर से उपलब्ध कराया गया।

Arms License: 33 वर्ष पुराना है मामला
कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई आठ दिसंबर को आरोपी के बयान के लिए तिथि नियत की है। प्रकरण के अनुसार, चार सितंबर 1990 में मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी तरीके से असलहा के लाइसेंस जारी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिसमें मुख़्तार अंसारी के ओर से जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। इस मामले पहले पुलिस ने विवेचना की थी। बाद में शासन के ओर से इया मामले की विवेचना सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी।