Agra News: आगरा में सोमवार शाम करीब 4 बजे वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट अचानक खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद विमान में आग लग गई और विस्फोट होने लगे। इस हादसे के दौरान पायलट मनीष मिश्रा समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से कूदने में सफल रहे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पायलट को चारपाई पर बैठाकर सांत्वना दी और उनकी सेहत के बारे में पूछा।
वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर यह विमान पहले ग्वालियर में उतरा था और फिर रूटीन अभ्यास के लिए आगरा की ओर जा रहा था। विमान क्रैश होने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस और वायुसेना के अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही विमान खेतों में गिरा, उसमें लगातार धमाके होने लगे। वीडियो में दिख रहा है कि दुर्घटनास्थल की ओर ग्रामीण भागते हुए नजर आए, जबकि प्लेन में विस्फोट होने के कारण वे वापस हटने लगे।
Agra: दो किमी दूर जाकर गिरा पायलट
पायलट दुर्घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर सुरक्षित उतरे। गांव वालों ने उन्हें ढांढस बंधाया और आराम के लिए चारपाई पर बैठाया, इसके बाद उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया। दुर्घटना के बाद विमान के हिस्से लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में बिखरे हुए मिले, जिसमें पायलट का पैराशूट भी शामिल था। पुलिस और वायुसेना ने इन हिस्सों को कब्जे में ले लिया है। तकनीकी खामी के कारण यह दुर्घटना हुई हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है।

