जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सेना का ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि हादसा एसके पायीन इलाके में हुआ। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद साझा की जाएगी।
Jammu Kashmir: पिछले हादसे जो दिल दहला गए
यह पहली बार नहीं है जब सेना के जवान सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में सेना की वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। उस दुर्घटना में वैन में सवार 18 जवानों में से पांच की मौत हो गई थी। वे सभी 11 मराठा रेजिमेंट के थे।
सेना ने बताया कि काफिला बनोई इलाके की ओर जा रहा था, जब एक वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन खाई में गिर गई।
नवंबर में भी हुए थे जानलेवा हादसे
नवंबर 2023 में, दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच जवानों की जान गई। 4 नवंबर को राजौरी में हुए सड़क हादसे में दो जवान शहीद हुए, जबकि 2 नवंबर को रियासी जिले में एक कार खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत हुई।
Highlights
अन्य बड़ी घटनाएं
- 19 अगस्त 2023: लद्दाख में सेना का वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें नौ जवानों की जान चली गई। काफिले में शामिल पांच गाड़ियों में से एक वाहन का चालक संतुलन खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।
- 29 अप्रैल 2023: राजौरी में सेना की एंबुलेंस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो जवान शहीद हुए, जबकि दो अन्य घायल हुए। यह घटना केरी सेक्टर में एलएसी के पास हुई थी।
Comments 1