Ashutosh Tondon: योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विधायक आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी का गुरुवार को निधन हो गया। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने पूर्व मंत्री के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री को श्रद्धांजली अर्पित की है। आशुतोष टंडन के निधन की जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए दी गई। प्रोफाइल पर लिखा गया कि गोपाल भइया हम सब को छोड़कर चले गए।
#WATCH | Lucknow: On the demise of former UP Minister Ashutosh Tandon, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "…He was a popular public representative… From 2017 to 2022, he skillfully served in the Medical Education, Technical Education, and Urban Development departments in… https://t.co/cN8WiiLmHY pic.twitter.com/21AM2nPEwZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2023
आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी [Ashutosh Tondon] बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश व बिहार के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन के बेटे लालजी टंडन यूपी में भाजपा के प्रमुख स्तंभ व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र व सहयोगी थे।
आशुतोष टंडन के पार्थिव शरीर को लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में रखा गया है। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत कई बीजेपी के नेता पहुंचे। भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
Ashutosh Tondon: राजनाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
उनके निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के पुर्व मंत्री व लखनऊ पूर्व के विधायक, आशुतोष टंडन [Ashutosh Tondon] उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख लगा है। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊवासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मजबूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रहेंगे। दुःख की इस शोकाकुल घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति !
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 9, 2023
लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा…