ASI Survey Alert in Varanasi: वाराणसी के ज्ञानवापी में सील वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का ASI सर्वे होगा। यह सर्वे शुक्रवार सुबह से शुरू हो जायेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद ASI की टीम व जिला प्रशासन ने गुरुवार को तैयारियां पूरी कर ली हैं। सर्वे का काम सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा।
वाराणसी के ज्ञानवापी में सर्वे को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट (ASI Survey Alert in Varanasi) जारी कर दिया है। विश्वनाथ मंदिर में चार दिनों तक मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी तरह की राजकता न फैले। ज्ञानवापी में सर्वे के मद्देनजर पूरा महकमा हाई अलर्ट पर है।

Survey Alert: पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद एएसआई की टीम ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क साधा है। एएसआई की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है। टीम में आगरा, लखनऊ, दिल्ली, प्रयागराज, पटना सहित कई शहरों के विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। यह टीम सुबह सात बजे से ही सर्वे में जुट जाएगी।

इसी सिलसिले में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था (Survey Alert) का जायजा भी लिया। पुलिस आयुक्त ने करीब तीन घंटे तक सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने की रणनीति बनाई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सर्वे में किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।