इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे (ASI Survey Of Gyanvapi) के लिए मंजूरी दे दी है और हाईकोर्ट की ओर से आए फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन ने बढ़ा दी है। चारों-ओर पुलिस की चौकसी नजर आ रही है। इसके साथ ही जैसे ही जिलाधिकारी का बयान आया कि कल सुबह से सर्वे शुरू हो जाएगा इसके बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर है।
दरसल इलाहाद हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की इजाजत (ASI Survey Of Gyanvapi) दे दी है। जिसके बाद से एक ओर जहां सभी हिन्दूओं, सन्तों व पुजारियों में हर्षाेल्लास नजर आ रहा, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी पूर्ण रूप से चौकन्नी नजर आ रही है। पुलिस ने उस विवादित परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
हाईकोर्ट के आदेश (ASI Survey Of Gyanvapi) के बाद से ही ज्ञानवापी क्रासिंग और आसपास की गलियों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर सतर्क हो गए हैं। दशाश्वमेध थाना प्रभारी के साथ समस्त पुलिस की फोर्स सड़कों पर गश्त कर रही है।
ASI Survey Of Gyanvapi : हाईकोर्ट के फैसले के बाद ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी और न्यायालय के फैसले का उत्साह के साथ स्वागत किया। हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा परिसर गुंज उठा।
शांड्ल्यि सनातन धर्म के गुरू चंद्रभूषण महाराज का कहना रहा कि एएसआई सर्वे होना ही चाहिए हम शुरू से कहते आए है कि यह परिसर हम हिन्दूओं का मंदिर है और यहां सभी साक्ष्य उपलब्ध हैं लेकिन अपने चोरी को छूपाने के लिए मुस्लिम पक्ष यह सर्वे (ASI Survey Of Gyanvapi) नहीं कराना चाहती है। न्यायालय के इस फैसले से हम बेहद खुश है।
श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाठक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है और जो विगत कई वर्षों से बेवजह की लड़ाई चली आ रही है उसको खत्म करने का आदेश (ASI Survey Of Gyanvapi) बाबा विश्वनाथ की कृपा से न्यायालय ने दिया है इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
श्रद्धालु ओम पाठक ने कहा कि न्यायालय के आदेश से समस्त भारतवासी बेहद खुश है और इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा।