Asian Games : चीन के हांझू में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जापान को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। भारतीय हॉकी टीम में बनारस के ललित उपाध्याय भी शामिल रहे और अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने जब यह मु काबला जीता तो परिवार की खुशी देखते ही बनी। घर पर जश्न शुरू हो गया। गोल्ड मेडल {Asian Games} पाने वाले बेटे ललित और भारतीय टीम के लिए सभी ने जमकर खुशियां मनाईं।
Asian Games : परिवार में छाया जश्न का माहौल
शारीरिक रूप से अस्वस्थ ललित के पिता सतीश उपाध्याय ने विशेष बातचीत में बताया कि कल चीन में मिली बड़ी जीत के बाद उनके बेटे ललित ने पूरे परिवार से देर रात फोन पर बातचीत {Asian Games} की है। बेटा बहुत खुश था। पदक जीतने की खुशी उसके चेहरे और उसकी आवाज में साफ दिखाई दे रही थी। इससे बड़ी इज्जत और सम्मान की बात क्या हो सकती है कि हमारा बेटा आज देश के लिए खेल रहा है और गोल्ड मेडल भी लेकर आ रहा है।
मां रीता उपाध्याय के करना है कि मैं तो जीवित्पुत्रिका का रखा था और मन से यही प्रार्थना की थी कि मेरा बेटा कमाल करें और गोल्ड मेडल जीते. मां ने मेरी पुकार सुन भी ली।
ललित के भाई नितिन उपाध्याय का कहना रहा की गोल्ड मेडल जीतने पर ओलंपिक क्वालीफाई {Asian Games} होगा इसलिए रणनीति बनाकर ही टीम ने खेला। ललित की इस जीत के साथ टीम इंडिया {Asian Games} के प्रदर्शन के बाद ललित के पिता ने पूरा मैच देखकर अपने परिवार का मुंह मीठा कराया और मंदिर में प्रसाद चढ़कर भगवान को भी नमन किया।