Varanasi: जंसा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी गोकुल जायसवाल (28), जो हत्या के आरोप में चार साल से जिला जेल में बंद था, की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने गोकुल के परिजनों को सूचना दी, लेकिन मौत के कारणों को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
परिजनों और पुलिस में तनाव
अस्पताल पहुंचने पर गोकुल के परिजनों ने मौत को लेकर सवाल खड़े किए और पुलिस पर लापरवाही व मारपीट के आरोप लगाए। इस दौरान परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा पर हमला करने की भी कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दरोगा को बचाया।

Varanasi: मौत पर सवाल, न्याय की मांग
गोकुल पर चार साल पहले हत्या का आरोप लगा था, जिसके बाद से वह जेल में बंद था। जेल प्रशासन ने अभी तक मौत के कारणों पर कोई बयान नहीं दिया है। परिजनों ने जेल प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Highlights
मामले की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। घटना के बाद जिला जेल और अस्पताल परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।