- देश की सबसे महंगी ट्रेनों में शुमार है महाराजा एक्सप्रेस
वाराणसी। देश की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शुमार महाराजा ट्रेन शुक्रवार को बनारस स्टेशन पहुंची। शाही अंदाज में सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया।
दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक और देश की देश की सबसे लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस शुक्रवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरे 38 विदेशी मेहमानों का बिल्कुल बनारसी अंदाज में स्वागत किया। पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़े बाजार कर और फूल बरसा कर उनका तिलक किया गया। इसके बाद सभी शहर के भ्रमण पर निकले। देश की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शुमार यह ट्रेन भारत के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर जाती है। उसी क्रम में आज महाराजा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन पहुंची। इससे पहले बीते 17 फरवरी को को भी महाराजा एक्सप्रेस का वाराणसी आगमन हुआ था। शुक्रवार को महाराजा एक्सप्रेस से 38 विदेशी पर्यटकों का दल बनारस रेलवे स्टेशन पर 11:30 बजे पहुंचा। गंगा आरती के साथ ही बनारस के घाट, सारनाथ सहित रामनगर किले की खूबसूरती निहारेंगे।

