Ayodhya स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने मंदिर (Ayodhya) के दक्षिणी परकोटे के पास नमाज अदा करने की कोशिश की। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। खुद को घिरता देख युवक कथित तौर पर संप्रदाय विशेष से जुड़े नारे लगाने लगा, जिससे वहां मौजूद लोगों में हलचल पैदा हो गई।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू में लिया और तत्काल थाना राम जन्मभूमि (Ayodhya) पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी भी सतर्क हो गए और खुफिया एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दी गई।
Ayodhya:युवक निकला कश्मीर निवासी
थाने में युवक से पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में उसकी पहचान कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी अबू अहमद शेख (55) के रूप में हुई है। अधिकारी इस बात की भी पड़ताल कर रहे हैं कि वह अयोध्या (Ayodhya) कब पहुंचा, कहां ठहरा और मंदिर परिसर तक पहुंचने का उसका उद्देश्य क्या था।
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। वहीं, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि युवक के मोबाइल, यात्रा विवरण और संपर्कों की भी जांच की जा रही है, ताकि किसी संभावित साजिश से इनकार किया जा सके।
घटना के बाद राम मंदिर परिसर (Ayodhya) और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी।

