आजमगढ़। पुलिसभर्ती परीक्षा निरस्त करने और फिर से परीक्षा करने को लेकर बड़ी संख्या में छात्र व अभ्यर्थी मंगलवार को सड़क पर उतरे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा। यूपी पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की संख्या में कुंवर सिंह उद्यान से जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पहुंच जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक भेजा। पुलिसकर्मी भर्ती परीक्षा पुनः कराई जाने की मांग की है।

छात्रों की मांग है कि जो भी इसमें नकल माफिया संलिप्त हो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही परीक्षा प्रणाली की नई तकनीक बनाई जाए जिसमें पेपर लीक की समस्याओं से छुटकारा मिल सके। क्योंकि छात्र फॉर्म भरने के साथ ही शारीरिक परिश्रम के साथ मानसिक परिश्रम भी करता है।

आजमगढ़ में छात्रों ने परीक्षा फिर से कराए जाने की मांग
कहा कि छात्र जब अपना भविष्य संवारने को लेकर जब परीक्षा देने जाता है, तो केवल छात्रों से पारदर्शिता से तलाशी ली जाती है। फिर भी पेपर लीक जैसी विकराल समस्या छात्रों के सामने खड़ी हो जाती है। जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्र संघ पुनः परीक्षा कराएं जाने की मांग करता है।

इस दौरान छात्र सभा से प्रदेश सचिव दीपक, राजन, अंकित, फागू चौहान, राजदीप राम, समेत भारी संख्या में पुलिस अभ्यर्थी उपस्थित रहे।