वाराणसी। काशी के कोतवाल रविवार को खुद भक्तों को दर्शन देने और पीड़ा हरने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। बाबा श्री कालभैरव जी के स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए गालियों एवं सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। डमरूओं की गड़गड़ाहट के बीच भक्तों ने बाबा के रथ पर फूल बरसा कर उनका आशीर्वाद लिया। बाबा ने नगर भ्रमण के दौरान भक्तों के दुख दर्द को सुना। इस दौरान कमेटी की ओर से बाबा की आरती उतारी कर देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।
शोभायात्रा के प्रारंभ में चौखंभा स्थित काठ की हवेली पर अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा एवं कमेटी के पदाधिकारी सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने बाबा की आरती उतारी। शोभायात्रा में आगे ताशा बाजा के साथ ध्वजा पताका लिए श्रद्धालु चल रहे थे तथा 11 छतरी युक्त घोड़ों पर देव स्वरूप धारण किए उनके गणों के साथ बैंड बाजा और पाइप बैंड की धुनों के साथ टोली निकली। दोपहर में हुई बारिश भी भक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण, शिव पार्वती, हनुमान जी तथा काली जी सहित अनेक देव स्वरूप शामिल रहे।

शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्ग चौखंभा स्थित काठ की हवेली से उठकर बीबीहटिया, जतनबर, विशेश्वरगंज, महामृत्युंजय, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविंदपुरा, ठठेरी बाजार, सोराकुआं, गोलघर होते हुए काल भैरव चौराहे तक गई जहां बाबा की भव्य आरती उतार कर प्रतिमा को मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया। इस दौरान बाबा का 40 स्थानों पर स्वागत हुआ। शोभायात्रा के पूर्व कमेटी के संरक्षक श्यामसुंदर सिंह के नेतृत्व में अनुज गौतम, संदीप सेठ, जितेंद्र सेठ, संजय सेठ, महेश सिंह आदि ने रथ को तैयार किया।
शोभायात्रा के संचालन व्यवस्था में शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा के साथ नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखंड के स्वयंसेवक वॉकी टॉकी लेकर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ कुशल व व्यवस्थित सहयोग किया। शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, पाषर्दगण रीता सेठ, संजय विश्वंभरी, लकी भारद्वाज, कनकलता मिश्रा, विक्की यादव, पूर्व पार्षदगण रविशंकर सिंह, अशोक सेठ, संजय शाह, किशोर सेठ, मनोज सिंह, अजय सेठ राजवीर, के साथ डॉ राजेंद्र त्रिवेदी, देवेंद्र सेठ आदि मौजूद रहे।

इनकी भी रही मौजूदगी
सीजेएम मनीष वर्मा, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एसीपी कोतवाली अमित कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैंट अजय वर्मा, महामृत्युंजय मंदिर महंत किशन दीक्षित, शिवगोपाल सर्राफ, कमलेश चन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, सुमित वर्मा ‘चन्दू’, सत्यनारायण सेठ, विजय चौधरी, राजेश गौतम, पूरन सेठ, अन्ना मोरे गंगाराम जी, सरोज सेठ, विनोद कुमार सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ, मुरली मनोहर सिंह, डॉ कैलाश सिंह विकास, नरसिंह दास, सुरेंद्र सोनी, रविशंकर सिंह, अशोक वर्मा, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, सहित हजारों लोग शामिल रहे।