Kalbhairav Shringar: काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का सोमवार को अन्नकूट श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाबा की एक झलक पाने को भक्त लालायित दिखे। अन्नकूट श्रृंगार पर बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। जिसमें नमकीन, पंचमेवा, मिष्ठान, बारा, कचौड़ी आदि रही।

Kalbhairav Shringar: हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
बाबा [Kalbhairav Shringar] के दर्शन को भोर से ही भक्तों की लाइन लगी रही। तड़के सुबह बाबा को स्नान कराने के बाद नूतन वस्त्र और मुखौटा धारण कराया गया। इसके बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद बाबा का कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। देर शाम तक बाबा के एक दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी रही।
Table of Contents
अन्नकूट श्रृंगार बाबा का दरबार जबरदस्त झालरों व फूलों से सजाया गया। देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई।