वाराणसी। रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी (Baba Ramdev in Varanasi) पहुंचे है। योग गुरु बाबा रामदेव ने वाराणसी पहुंच कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में जाकर उनका विधिवत दर्शन-पूजन किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में बाबा रामदेव के प्रशंसक उनसे मिलने के लिए पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही कई प्रशंसकों ने बाबा रामदेव के साथ फोटो खिंचवाई।


Baba Ramdev in Varanasi : काल भैरव मंदिर में भी टेका मत्था

अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे बाबा रामदेव ने मंदिर के महंत शंकरपुरी से मुलाकात की। मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के महंत शंकरपुरी ने बाबा रामदेव को मां अन्नपूर्णा की तस्वीर देकर स्वागत किया। वही बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे बाबा रामदेव ने मंदिर में मत्थाटेक आशीर्वाद लिया।