सावन जो कि इस बार 4 जुलाई से लग रहा है और इस बार सावन का उमंग श्रद्धालुओं (Baba Vishwanath Darshan) में ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि पूरे 19 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि अधिक मास लगने से इस बार 4 की जगह 8 सोमवार होंगे यानि की सावन पूरे 59 दिनों का होगा और सावन एक नहीं बल्कि पूरे दो महीने का होगा। इसी के साथ ही कई सालों के बाद इस बार सावन में बाबा काशी विश्वनाथ के अलौकिक स्वरूपों का दर्शन (Baba Vishwanath Darshan) करने का सुनहरा मौका श्रद्धालुओं को मिलेगा। इस बार सावन में बाबा विश्वनाथ के 10 मनोरम स्वरूपों के दर्शन बाबा भोले भंडारी के भक्त्त प्राप्त करेंगे।

Baba Vishwanath Darshan : दस स्वरूपों में बाबा की छवि बहुत ही दिव्य व अलौकिक होगी
हिन्दू धर्म के सावन या श्रावण का महीना होता है भगवान शिव को समर्पित और भोले की नगरी में उनका प्रिया व उनको समर्पित त्योहार उत्साह से ना मने ऐसा असंभव है। इस बार भक्त अपने अराध्य के दर्शन प्राप्त कर निहाल हो जाएंगे क्योंकि दस स्वरूपों में बाबा की छवि बहुत ही दिव्य व अलौकिक होगी।


May You Read : भेलूपुर लूट कांड में नया खुलासा, अफसर और अजीत के बातचीत का सनसनीखेज ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल
बात अगर दर्शन के लिए लगने वाले अलग-अलग टिकट और उनके दामों की तो इस बार मंदिर प्रशासन के द्वारा उनमें भी बढ़ोत्तरी की गयी है। मंगला आरती के लिए जहां पहले 1000 रूपये दर्शनार्थियों (Baba Vishwanath Darshan) को देना होता था वहीं अब इसे बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया गया है। बात अगर श्रद्धालुओं के सुगम (Baba Vishwanath Darshan) की करें तो इसके लिए उन्हें 500 रूपये की जगह 750 रूपये का भुगतान करना होगा और जो श्रद्धालु सावन के सोमवार के दिन बाबा का श्रृंगार कराना चाहते हैं उन्हें 20 हजार रूपये देने होंगे।