Bad Touch: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवा स्थित दलित बस्ती में अश्लील हरकत करने वाले भोगबीर निवासी एनजीओ संचालक के खिलाफ महिलाओं ने लंका थाने में गुरुवार को तहरीर दी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि एनजीओ संचालक ने बच्चों को किताब देने के बहाने कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत (Bad Touch) की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
महिलाओं ने कहा कि हमने इसके लिए पहले भी लंका थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हमने इसके लिए आज फिर तहरीर दिया है। हमें बस पुलिस से न्याय की उम्मीद है। आरोपी ने बच्चों के साथ ऐसी घटिया हरकत की है कि हमें बताने में भी शर्म आ रही है।
Bad Touch: केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की तैयारी में पुलिस
इस बाबत लंका थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर अप्राकृतिक कुकर्म के मामले में सुनील शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की पूरी जांच के बाद आगे की कार्यवाही करेगी।