उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्र के अंतिम संस्कार को रोक दिया गया है, और तनावपूर्ण माहौल में प्रदर्शनकारी हाईवे पर नारेबाजी कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों की मांग पर अड़े ग्रामीण
सोमवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने एक वाहन में आग लगा दी, जबकि लाठी-डंडे और तलवार लिए लोग सड़कों पर घूमते देखे गए। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे, तब वे अंतिम संस्कार करेंगे।
भीड़ का उपद्रव, कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़
प्रदर्शनकारियों ने मृतक राम गोपाल के शव को रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान उपद्रवियों ने अस्पताल और एक बाइक शोरूम में आग लगा दी। कई घरों और दुकानों (Bahraich News) में तोड़फोड़ की जा रही है। गुस्साई भीड़ विशेष समुदाय के इलाकों में बढ़ते हुए उनकी दुकानों को निशाना बना रही है।
स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया गया, जिसके चलते उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। वहीं, डीएम और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन भीड़ पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रही है। राम गोपाल (Bahraich News) की हत्या से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे एक घर की छत पर हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा फहरा रहे थे, जिसके कुछ देर बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मूर्ति विसर्जन के दौरान (Bahraich News) शुरू हुआ था विवाद
यह सांप्रदायिक हिंसा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुई, जब डीजे को लेकर हुए विवाद ने दो समुदायों के बीच टकराव का रूप ले लिया। इस दौरान पथराव और गोलीबारी भी हुई, जिसमें 20 वर्षीय राम गोपाल की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे को जाम कर दिया और कई जगहों पर आगजनी शुरू कर दी।
स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस संयम बरतने की अपील कर रही है, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और सोमवार को भी हिंसक घटनाएं जारी रहीं।
Comments 2