Ballia Loksabha: समाजवादी पार्टी ने बलिया लोकसभा क्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर सनातन पाण्डेय पर ही भरोसा जताया है। जिसके बाद अब बलिया लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की आशंकाओं पर विराम लग गया है। बलिया से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सभी नेता अपने प्रत्याशी को बधाई देने पहुंच रहे हैं।
सनातन पाण्डेय इसके पूर्व में 2007 से 2012 तक तत्कालीन चिलकहर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह 2013-2017 तत्कालीन सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भी समाजवादी पार्टी ने सनातन पाण्डेय को ही अपना उम्मीदवार बनाया था।
Ballia Loksabha: कान्हजी ने शीर्ष नेतृत्व का व्यक्त किया आभार
सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने सनातन पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित करने पर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरे जनपद के तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इण्डिया गठबंधन में सम्मिलित सभी दल के कार्यकर्ता इस निर्णय से अहलादित हैं और गठबंधन के सभी लोग मिलकर बलिया लोकसभा में परिवर्तन की आंधी लायेंगे।