केला खाने के फायदे : गर्मी का मौसम आ गया है।अब सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है।ऐसे में खानपान का रोल बढ़ जाता है।ऐसी चीजों का ज्यादा सेवन करना चाहिए जो बॉडी को हाइड्रेटेड रखें और आपको हेल्दी, गर्मी में फलों का सेवन भी किया जाता है।अगर आप भी इस मौसम में खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो रोजाना की डाइट में केले (Banana Benefits in summer) को शामिल कर लें।यह सेहत (Health) को गजब का फायदा पहुंचाता है।स्किन पर तो यह कमाल का असर दिखाता है।अगर आपके खानपान में केला शामिल है तो आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।आइए जानते हैं गर्मी में केला खाने के फायदे –
1. पाचनः
केले में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पाचन को बेहतर करने में मदद कर सकता है।केले में रेसिस्टेंट स्टार्च भी पाया जाता है।केले को डाइट में शामिल कर कब्ज की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
2. हड्डियों:
केले में मौजूद मैग्नीशियम और कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।अगर आप कमजोर हड्डियों की समस्या से जूझ रहे हैं तो डाइट में केले को शामिल कर सकते हैं।
3. डायबिटीजः
केला फाइबर, स्टार्च, विटामिन, खनिज, फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट सहित कई बायोएक्टिव कंपाउंड का अनूठा मिश्रण होता है, जो टाइप 2 डायबिटीज से लड़ने का काम कर सकता है।
4. डायरियाः
गर्मियों के मौसम में डायरिया की समस्या काफी देखी जाती है।गर्मियों के मौसम में केले को डाइट में शामिल कर डायरिया से बच सकते हैं।केले में फाइबर होता है जो बाउल मूवमेंट को नियंत्रित कर डायरिया से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
5. एनीमियाः
शरीर में फोलेट की कमी एनीमिया का कारण बनती है।केले में भरपूर मात्रा में फोलेट और आयरन पाया जाता है जो एनीमिया की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है।
Anupama Dubey