Banaras Crime: सराफा कारोबारी का 50 लाख रुपए लेकर भागने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिगरा थाने की पुलिस ने आरोपी हर्ष सोनी को पड़ाव ऑटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। पुलिस उसके पास से पहले ही 42 लाख रुपए बरामद कर चुकी है।
पुलिस ने एक आरोपी [Banaras Crime] दीपक झा को मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन [मुग़लसराय] से गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस पहले ही 42 लाख रुपए बरामद कर चुकी है।
दरअसल, लक्सा के रहने वाले नरसिंह दास अग्रवाल की दुकान मलदहिया क्षेत्र में स्थित है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था कि उनकी दुकान पर काम करने वाले दीपक झा और हर्ष सोनी दुकान का 50 लाख रुपया लेकर भाग गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए 20-20 हजार रुपए का ईनाम जारी किया था।
Banaras Crime: पैसे लेकर भागे नेपाल, पैन कार्ड न होने से वापस आए भारत
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोनों रुपये लेकर नेपाल भाग निकले थे। उनकी योजना वहां कैसिनो खेल रुपये कमाने की थी। लेकिन दोनों के पास पैन कार्ड न होने के कारण उन्हें भारत लौटना पड़ गया। दोनों के पीछे फरारी के बाद से ही साए की तरह पड़ी पुलिस अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।