बनारस रेलवे स्टेशन का कोड अब बदल गया है। पहले जहां इसका कोड BSBS था, वहीं अब (BNRS) कर दिया गया है। यह नया कोड 1 दिसंबर से उपयोग में आ जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस बदलाव से यात्रियों को काफी सुविधा होगी क्योंकि अब तक बनारस कैंट का कोड BSB और बनारस स्टेशन का BSBS होने से लोगों में अक्सर भ्रम की स्थिति बन जाती थी।
BNRS 4 साल पहले स्टेशन का नाम था मंडुवाडीह
करीब चार साल पहले बनारस स्टेशन का नाम मंडुवाडीह था, जिसे बदलकर बनारस कर दिया गया था। स्टेशन पर लगे बोर्डों पर अब हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत—चारों भाषाओं में ‘बनारस’ लिखा दिखाई देता है।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नया कोड BNRS आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। अब टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट पर इसी नए कोड का इस्तेमाल करना होगा।

