वाराणसी। वाराणसी में गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद घाट जाने वाले मार्ग और चितरंजन पार्क के पास गरजा। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मिलकर वीडीए की जमीन पर कब्ज़ा जमाए दुकानों का अतिक्रमण हटाया। G-20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए नगर निगम और प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है।

नगर निगम की कार्यवाही से दुकानदारों में हडकंप मच गया। सभी दुकानदार नगर निगम का विरोध करने जैसे ही सड़क पर उतरे, सुरक्षा में लगे जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। वहीँ जिन लोगों के दुकानों को तोडा गया, उन्होंने कहा कि हमें किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला था। हमारी दुकान काफी पुरानी है। नगर निगम द्वारा जबरन हमारे दुकानों को हटाया जा रहा है। हमारे साथ अन्याय हो रहा है।
बोले दुकानदार- उन्हें जबरन हटाया जा रहा
दुकानदारों का दुकान हटाए जाने के विरोध के दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। कई दुकानदारों ने नगर निगम और वीडीए पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई नोटिस नहीं मिली है और ना ही उन्हें किसी भी प्रकार का दुकान आवंटित कराया गया है। दुकान आवंटित कराए बिना ही वीडीए की पुरानी दुकानों से उन्हें हटाया जा रहा है।

पहले से दी गयी थी नोटिस
वहीँ इस मामले पर नगर निगम टीम ने कहा कि उन्हें बकायदा नोटिस दी गयी थी। इसके साथ ही 2 दिन पूर्व दुकानों के हटाने के लिए अनाउंसमेंट भी किया गया था। जिसके बाद नगर निगम की टीम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी।