आज 1 जून है और इसी के साथ ही जून महीने की शुरुआत हो चुकी है। बात अगर बैंकों की करें तो इस बार इस महीने में कई दिन ऐसे हैं जब बैंक बंद (Bank Holiday) रहेगा। इस वक्त्त आरबीआई द्वारा 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का भी ऐलान कर दिया गया है।
ऐसे में आपको नोटों को बदलवाने और इसके साथ ही आपके कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हो जिन्हें आपको करने के लिए बैंक जाना होगा। ऐसे में बैंक हॉलीडे (Bank Holiday) की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें।
वरना कहीं ऐसा न हो कि आप घर से निकलकर बैंक पहुंचे और वहां आपको ताला लगा मिले। आरबीआई के मुताबिक, इस बार जून महीने में कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद (Bank Holiday) होगा। बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की लिस्ट में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के साथ जिन दिनों को शामिल किया गया है, उसकी लिस्ट यहां नीचे दी गयी हैः
बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की लिस्ट
- 4 जून – रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 10 जून – दूसरा शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 11 जून – रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 15 जून – राजा संक्रांति, YMA Day की वजह से बैंक बंद रहेंगे। (केवल मिजोरम और ओडिशा के बैंकों में)
- 18 जून – रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 20 जून – मंगलवार को रथ यात्रा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। (केवल ओडिशा और मणिपुर के बैंकों में)
- 24 जून- चौथा शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 25 जून – रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 26 जून – खर्ची पूजा के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
- 28 जून – बुधवार को बकरीद है, जिसके चलते महाराष्ट्र, केरल, जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 29 जून – बकरीद की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 30 जून – शुक्रवार को रीमा ईद उल अजहा की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। (मिजोरम और ओडिशा में)