Bank Strike: अगर आप आज यानी 27 जनवरी को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह (5-डे वर्क वीक) की मांग को लेकर आज देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने किया है, जिसके चलते देशभर में बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित रहने की आशंका है।
क्या है हड़ताल की मुख्य वजह
बैंक यूनियनों (Bank Strike) की प्रमुख मांग है कि बैंकों में भी सप्ताह में पांच दिन काम और दो दिन अवकाश की व्यवस्था लागू की जाए। यूएफबीयू का कहना है कि मार्च 2024 में भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते में सभी शनिवारों को अवकाश देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया। इसी देरी के विरोध में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
वर्तमान में बैंक कर्मचारियों (Bank Strike) को हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को ही अवकाश मिलता है, जबकि बाकी शनिवारों को काम करना पड़ता है। यूनियनों का तर्क है कि बदलते समय में यह व्यवस्था अब व्यावहारिक नहीं रह गई है।
Bank Strike: कौन-कौन से बैंक रहेंगे प्रभावित
इस हड़ताल में देश के लगभग सभी प्रमुख सरकारी बैंक शामिल हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं। हड़ताल के चलते कैश लेन-देन, चेक क्लीयरेंस और शाखाओं से जुड़े अधिकांश कामकाज प्रभावित हो सकते हैं।
काम के घंटे बढ़ाने को तैयार यूनियन
बैंक यूनियनों ने स्पष्ट किया है कि पांच दिन काम लागू होने से कार्य घंटे कम नहीं होंगे। यूनियन का कहना है कि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन करीब 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं, ताकि साप्ताहिक कार्य समय में कोई कमी न आए। यह प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है, लेकिन पिछले दो वर्षों से इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
सरकार से मंजूरी न मिलने पर बढ़ा आक्रोश
यूएफबीयू के अनुसार, 7 दिसंबर 2023 को आईबीए के साथ हुए समझौते और 8 मार्च 2024 को जारी संयुक्त नोट के बावजूद सरकार से अब तक अंतिम मंजूरी नहीं मिल सकी है। यूनियनों का कहना है कि पिछले नौ महीनों से बातचीत में कोई ठोस प्रगति नहीं होने के कारण हड़ताल (Bank Strike) का रास्ता अपनाना पड़ा।
यह हड़ताल (Bank Strike) 26 जनवरी की आधी रात से शुरू होकर 27 जनवरी की आधी रात तक चलेगी। ऐसे में आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी काम हड़ताल से पहले या बाद में निपटाएं, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

