Bareilly: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के लिए 2500 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर गायों को लावारिस छोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को गोबर से दुर्गंध आती है, जबकि उनकी सरकार 14 लाख गोवंश की देखभाल कर रही है और किसानों को भी गोवंश पालने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
बरेली (Bareilly) में अब दंगा नहीं, सब चंगा: योगी
योगी ने कहा कि बरेली अब बदल चुका है और यहां पिछले 8 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों में अब चूहे की तरह बिलबिलाने की हिम्मत भी नहीं है, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने दंगा किया तो उनकी सारी कमाई गरीबों में बांट दी जाएगी।
पूर्वी यूपी में इंसेफ्लाइटिस बीमारी खत्म: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफ्लाइटिस बीमारी को खत्म कर दिया है और अन्य संक्रामक रोगों को रोकने के लिए भी अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले स्कूलों की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन उनकी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया है और अब हर साल 1.91 करोड़ छात्रों के खाते में 1200 रुपये भेजे जा रहे हैं।
हर जिले में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोले जाएंगे: योगी
योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर जिले में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोलेगी और शिक्षकों की भर्ती भी करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 आवासीय अटल स्कूल शुरू किए गए हैं, जहां श्रमिकों के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था है।
Highlights
2500 नई एंबुलेंस से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: योगी
मुख्यमंत्री ने 2500 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आपातकालीन सेवाओं का रिस्पांस टाइम कम होगा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले 108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 17 से 19 मिनट था, जो अब घटकर 7 मिनट से कम हो गया है।