Bareilly: बरेली के भोजीपुरा में दुष्कर्म पीड़िता कक्षा-9वीं की छात्रा ने बुधवार को आत्मदाह कर लिया। आरोपी पक्ष की गुंडई से डरा सहमा परिवार 26 अगस्त की हुई घटना की पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इस घटना से आहत पीड़िता ने गुरुवार को अपनी जान दे दी। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने FIR दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान बीते 26 अगस्त को पत्नी संग जन्माष्टमी मनाने ससुराल गये थे। घर पर उनकी दो बेटियां अकेले ही थीं। आरोप है कि उसी दिन दोपहर में गांव निवासी सहपाठी छात्र अपने हमउम्र दोस्त के साथ उनके घर में घुस आया। आरोपी किसान की 14 वर्षीय बेटी को खींचकर गन्ने के खेत (Bareilly) में ले गया। पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, एक दोस्त ने किशोरी के हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के शोर मचाने पर बड़ी बहन मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी भाग गये।
मंगलवार को जब माता-पिता घर पर लौटे तो बड़ी बेटी ने पूरी घटना बताई। किसान ने अपने भाई को आरोपियों के घर भेजा तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद किसान पत्नी के साथ खेत पर काम करने चला गया। इसी बीच छात्रा ने घटना (Bareilly) से क्षुब्ध होकर दोपहर में शरीर पर डीजल छिड़ककर आग लगा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गये। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस मामले (Bareilly) में एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना में जो साक्ष्य सामने आए हैं, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भोजीपुरा में दुष्कर्म की शिकार छात्रा की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब पुलिस को ढूंढने होंगे। दोनों घटनाओं की सूचना में देरी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने से मामला उलझ गया है। परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी से दुष्कर्म जन्माष्टमी वाले दिन दोपहर में किया गया। कायदे में परिजनों को तत्काल इसकी शिकायत करनी चाहिए थी, पर दूसरे दिन ससुराल से लौटने के बाद भी छात्रा के पिता ने केवल आरोपियों के घर जाकर शिकायत की।
पुलिस से शिकायत किए बिना ही कार्रवाई न होने की नाराजगी में छात्रा के आत्मदाह की सूचना (Bareilly) कई सवाल खड़े कर रही है। छात्रा ने मंगलवार दोपहर 12 बजे आत्मदाह की कोशिश की और परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना उसे लेकर अस्पतालों में घूमते रहे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 60 फीसदी जली, लेकिन मौत की वजह साफ़ नहीं
इसके 12 घंटे बाद रात 12 बजे उन्होंने पुलिस को दुष्कर्म और फिर बेटी के आत्मदाह की सूचना दी। पैनल से कराया पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साठ फीसदी जलने की पुष्टि हुई पर मौत की वजह साफ नहीं हुई। डॉक्टरों के पैनल ने प्रक्रिया पूरी की।
विसरा जांच के लिए सुरक्षित रख दिया। किसी भी आशंका के लिहाज से स्लाइड भी बनाई गई। बताया जा रहा है कि इस तरह के भी संकेत मिले हैं कि मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई हो और शव को बाद में जला दिया गया हो। विसरा की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Bareilly: मुख्य आरोपी को लेकर फंसा पेच
पुलिस (Bareilly) ने एक आरोपी को पकड़ा है जो आठवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस उसी को मुख्य आरोपी मान रही हैं, जबकि किशोरी के परिजन फरार छात्र को मुख्य आरोपी बता रहे हैं। पुलिस ने दोनों लड़कों के बारे में जानकारी की तो पता लगा कि छोटी उम्र से ही वे बिगड़ गए हैं।
पकड़े गए आरोपी (Bareilly) का मोबाइल फोन आपत्तिजनक चीजों से भरा मिलने की बात सामने आई है। इनके घरवालों की छवि दबंग के तौर पर है। यही वजह थी कि मृतका के परिजन रिपोर्ट लिखाने से कतरा रहे थे। जबकि, आरोपी पक्ष एक व्यक्ति ने छात्रा के परिजनों पर ही गंभीर आरोप लगा दिए।