BBA Election: वाराणसी कचहरी परिसर में बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में सुबह से जमकर वोटिंग हुई। अपने अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए अधिवक्ताओं ने लाइन में लगकर मतदान किया। मतदान के लिए सुबह दस बजे से ही अधिवक्ता बनारस बार एसोसिएशन के हाल में जमे रहे।
कचहरी परिसर में 5041 वोटर में से 3799 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शुक्रवार देर शाम तक मतदान के रिजल्ट आने की सम्भावना है।

BBA Election: क्या बोले पदाधिकारी
अधिवक्ता परिसमिति के सदस्य छत्रधारि सिंह ने कहा कि 20 पदों के 43 प्रत्याशियों के लिए आज चुनाव हुआ है। जिसमें कि सात लोग चुने जा चुके हैं। यानी 13 पदों के लिए 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

अधिवक्ता पं० राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि एशिया के सबसे प्राचीन बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव [BBA Election] हो रहा है। अधिवक्ता झूमकर मतदान कर रहे हैं। नए प्रत्याशी से उम्मीद है कि अधिवक्ताओं के हित में फैसला लें। अधिवक्ताओं के बीमा और तमाम सुविधाएं जारी करें।
बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि एशिया का सबसे प्राचीन बार एसोसिएशन अपने लगभग पौने दो सौ वर्ष पूरे कर चुका है। इसने अधिवक्ताओं के गौरव को बढ़ाया है। आज इसी एसोसिएशन के प्रत्याशियों का चुनाव है।