Team India World Cup Squad : 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI की चयन समिति ने टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं कि वो कौन से 15 खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Team India World Cup Squad) का आगाज होने में अब सिर्फ एक महीने का समय शेष है। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के इस महाकुंभ का भव्य शुभारंभ होगा। बीसीसीआई की चयन समिति ने इससे पहले भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
श्रीलंका के कैंडी में बीसीसीर्आ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय टीम की घोषणा की है। आइये जानते हैं बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने कौन से 15 खिलाडि़यों (Team India World Cup Squad) को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है।
Team India World Cup Squad : टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल खिलाडियों के नाम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया का शेड्यूल और स्थान

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करती है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा संचालित भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पूर्ण सदस्य है। भारतीय टीम दो बार क्रिकेट विश्वकप (1983 और 2011) अपने नाम कर चुकी है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान भी रोहित शर्मा हैं।