Raveena Tandon Tip Tip Barsa Pani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के बेस्ट सॉन्ग्स की जब-जब बात की जाएगी, तब-तब उनके आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ का जिक्र जरूर किया जाएगा। फिल्म को रिलीज़ हुए 29 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी ये गाना जहां भी बजता है वहां आग लगा देता है। सोचिए अगर इस गाने में आज भी इतनी आग है तो उस ज़माने में तो रवीना ने क्या कहर बरपाया होगा। पर क्या आप जानते हैं इस आइकॉनिक सॉन्ग को करने से पहले रवीना ने कुछ शर्तें रखी थीं। जिन्हें मानने के बाद ही एक्ट्रेस ने इस सॉन्ग की शूटिंग की।
टिप टिप बरसा पानी के लिए रखी थी ये शर्तें जी हां, ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने की शूटिंग करने के लिए रवीना टंडन ने पहले इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने आइकॉनिक सॉन्ग को करने से पहले निर्माता से कुछ शर्तें रखी थीं। जिन्हें मानने के बाद ही एक्ट्रेस ने इस सॉन्ग की शूटिंग की। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस गाने से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। ‘मैं अपनी साड़ी नहीं उतारूंगी’ द न्यू इंडिया को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने कहा कि, ‘सेंशुअलिटी और सेक्सुएलिटी में अंतर होता है। मैंने इससे पहले भी कई ऐसे गाने किए हैं लेकिन उसमें कुछ भी ओवर नहीं था। जिसके लिए मुझे शूटिंग करने में परेशानी हो। इस गाने की शूटिंग करने से पहले मैं कुछ बातों को लेकर बहुत क्लियर थी। मैं अपनी साड़ी नहीं उतारूंगी, कोई किसिंग सीन नहीं होगा’।
अक्षय कुमार के साथ दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री इसके बाद जब मेकर्स ने उनकी सारी शर्तों को स्वीकार किया तभी एक्ट्रेस ने इस गाने की शूटिंग पूरी की थी। हालांकि एक्ट्रेस इस गाने को करने में बिल्कुल भी कंफर्ट नहीं थी। बता दें कि इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे। फैंस को इस फिल्म में दोनों की शानदार कैमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी। साल 1994 में फिल्म मोहरा रिलीज हुई थी।
Anupama Dubey