Egg Hair Mask: अंडा बालों को लंबा करने, घना बनाने और इनकी चमक बढ़ाने का काम करता है। बालों से जुडी कैसी भी समस्या हो जैसे, बालों का झड़ना, पतला होना या दोमुहा होना, हर समस्या को दूर करने में अंडा बेहतरीन होता है। इसलिए आपको अंडे का हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए। सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क का उपयोग ही आपके बालों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए काफी है। अपने बालों की स्थिति को देखते हुए आप सही तरीके से और अलग विधि से अंडे का उपयोग करें।
अंडा और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क
अगर आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो आपको बालों पर अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए।काले, घने और सिल्की बालों के लिए अंडे की जर्दी यानी एग योक से बेहतर और कुछ नहीं है।इसमें ऐसे विटमिन्स होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद करते है।
अंडा दही और शहद का हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2-3 एग योक में थोड़ा-सा दही और शहद की कुछ बूंदे डालकर एक पेस्ट बना लें।इस पेस्ट को बालों की जड़ों और बालों के सिरों पर अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ने के बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।आपके बाल हल्के और काफी स्मूद हो जाएंगे।
अंडे और नींबू का हेयर पैक
अंडा बालों से डैंड्रफ दूर करने में मदद करता है और उन्हें तेज धूप और पसीने से होने वाले इंफेक्शन से भी बचाता है।इसके लिए एक एग योक में 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह मिक्स करके जड़ों में लगा लें।आधा घंटा ऐसे ही रहने दें और फिर शैंपू से बाल धो लें।
अंडे और मेहंदी का हेयर पैक
बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए आप अंडे को मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं।इसके लिए मेहंदी में एक अंडा, थोड़े से मेथी के दाने और कॉफी मिलाकर कम से कम 4 घंटे के लिए रख दें। अब इसे बालों में लगाएं और 3 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें।
Anupama Dubey