Betting in Varanasi: सट्टेबाजी पर नकेल कसने में वाराणसी पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है। एक ओर जहां राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सट्टेबाजों पर नकेल कसने की बता कहते हैं। लेकिन उन्हीं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सट्टेबाजी तेजी से फ़ैल रही है।
इसी बीच आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक वकील और एक पत्रकार के बीच की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सट्टा खेलते हुए सट्टेबाजों [Betting] का एक विडियो भी जारी किया है।
अमिताभ ठाकुर ने कथित ऑडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर से इस पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसके लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है। कमिश्नर को लिखी शिकायत में उन्होंने पत्रकार और वकील का नंबर भी दिया है।
उन्होंने कहा है कि ऑडियो में किसी मनीष पाण्डेय द्वारा सट्टा खेलवाने की बात की जा रही है। बातचीत में पत्रकार को पहले धमकी दी जा रही है और बाद में उन्हें लालच दिया जा रहा है। इसके साथ ही बार बार मिलने को भी कहा जा रहा है। ऑडियो रिकॉर्डिंग में वकील द्वारा मनीष पांडेय के नाम पर स्वयं सट्टा खेलाने का भी जिक्र हो रहा है।
Betting in Varanasi: वाराणसी में कई जगहों पर सट्टेबाजी
अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर को एक विडियो भी भेजा है। जिसमें कई लोग सट्टा खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यह विडियो वाराणसी के उचवा का बताया जा रहा है। इसके साथ ही नाकी घाट पर भी सट्टा खेले जाने की शिकायत है।