Bhadohi Road Accident: भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर मटकीपुर महाराजगंज के पास एक रोडवेज बस सरिया लदी ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें चालक की मौत हो गई और 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bhadohi Road Accident: चालक को अचानक झपकी आने से हुआ हादसा
हादसा (Bhadohi Road Accident) उस समय हुआ जब वाराणसी से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस के चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर और बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। बस में 32 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 को मामूली चोटें आईं और पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक राम विशाल की मौके पर ही मौत (Bhadohi Road Accident) हो गई। गंभीर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया, जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
Comments 1