भदोही जिले (Bhadohi) में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ और ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज ने गोपीगंज पुलिस के साथ मिलकर करीब दो करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया और साथ ही इसके तस्कर सोनू पाल को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से कंटेनर में गांजा लोड कर फर्रुखाबाद डिलीवरी के लिए जा रहा था।
तीन कुंतल 80 किलो गांजा जब्त
इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन कुंतल 80 किलो गांजा, 2160 रुपये नकद और तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा कंटेनर जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर (Bhadohi) की पहचान एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के ढीपा गांव निवासी सोनू पाल के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Bhadohi) की मेरठ यूनिट को पुख्ता सूचना मिली थी कि ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक कंटेनर वाराणसी–प्रयागराज हाईवे के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रहा है। इस इनपुट के आधार पर प्रयागराज ऑपरेशनल यूनिट को अलर्ट किया गया।
सूचना मिलते ही ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज के उपनिरीक्षक मनीष सिंह ने जनपद पुलिस को अवगत कराया और टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद गोपीगंज पुलिस के सहयोग से हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
हाईवे पर पकड़ा गया कंटेनर
प्रयागराज से वाराणसी की ओर जाने वाली उत्तरी लेन में छतमी स्थित पांडेय ढाबा के पास पुलिस की नजर एक संदिग्ध कंटेनर पर पड़ी। कंटेनर (Bhadohi) को रोककर जब तलाशी ली गई तो अंदर भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ मिला। तौल करने पर कुल तीन कुंतल 80 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक सोनू पाल को हिरासत में लेकर गांजा, नकदी और वाहन को जब्त कर लिया। इसके बाद ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज के उपनिरीक्षक मनीष सिंह की तहरीर पर गोपीगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जेल से शुरू हुआ नशे का नेटवर्क
पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस के मुताबिक, सोनू पाल ने बताया कि वर्ष 2023 में वह अवैध मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले (Bhadohi) में दादरी थाने से जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात एक पुराने गांजा तस्कर से हुई, जिसने बाहर निकलने के बाद उसे इस धंधे में दोबारा उतार दिया।
जेल से रिहा होने के बाद उसी संपर्क के जरिए उसकी मुलाकात ओडिशा के एक बड़े गांजा सप्लायर से कराई गई। वहीं से गांजा लोड कर वह फर्रुखाबाद में डिलीवरी देने जा रहा था, लेकिन भदोही में ही पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक (Bhadohi) ने बताया कि एएनटीएफ मेरठ, ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज और गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

