Bharat Atta Rate : दीपावली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड की शुरुआत की गई है। जहाँ एक ओर देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है, वहीं दूसरी ओर महंगाई भी अपने चरम पर है जिसके चलते जनता काफी मखुश और प्रेषण है। इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। सरकार द्वारा लिए गये फैसले में यह घोषणा की गयी है कि इस बार दीपावली पर सस्ता आटा {Bharat Atta Rate} बेचा जाएगा और इसके लिए सरकार की तरफ से आटा ब्रांड लॉन्च किया गया है।
देशभर में गेहूं का आटा {Bharat Atta Rate} 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा। वहीं इसकी बिक्री भी औपचारिक रूप से शुरू कर दी गयी है।
Bharat Atta Rate : 100 मोबाइल वैन को राजधानी से किया गया रवाना
इसके बारे में जानकारी केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि 100 मोबाइल वैन को राजधानी के कर्तव्य पथ पर झंडा दिखाकर रवाना किया गया है। भारत आटा 27.50 रुपये में बेचा जाएगा। इन मोबाइल वैन के अलावा भारत आटा {Bharat Atta Rate} केद्रीय भंडार पर उपलब्ध होने के साथ ही सरकार की एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ भी ये सस्ता आटा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेंगी। वहीं गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।
उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान यह पाया गया कि गेहूं के आटे {Bharat Aata Sale} की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से ख़रीदा-बेचा गया था। हालांकि, इस बार बेहतर लाभ मिलेगा क्योंकि उत्पाद देशभर में इन तीन एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।