Bhelupur Dakaiti Case: भेलूपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में हुए डकैती प्रकरण में मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा की गिरफ़्तारी के बाद से नए मोड़ आने शुरू हो चुके हैं। अजीत मिश्रा के बाद अब पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे बर्खास्त सात पुलिसकर्मियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। 1.40 करोड़ के इस डकैती प्रकरण में तत्कालीन थाना प्रभारी भेलूपुर रमाकांत दुबे, पूर्व चौकी प्रभारी खोजवां सुशील कुमार, दरोगा उत्कर्ष चतुर्वेदी समेत सात पुलिसकर्मी आरोपी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार चल रहे बर्खास्त पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के लिए पुलिस लगातार संपर्क कर रही है। बावजूद इसके बर्खास्त पुलिसकर्मियों ने स्वयं को संपर्क से बाहर कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अब कोर्ट से ऑर्डर लेकर उनके घर उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजेगी। नोटिस देने के बाद भी हाजिर न होने पर कुर्की सहित अन्य कार्रवाई आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जाएगी।
Bhelupur Dakaiti Case: लपेटे में आएंगे बर्खास्त सात पुलिसकर्मी
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि पैसा लूट कांड (Bhelupur Dakaiti Case) में फरार चल रहे पुलिसकर्मियों से संपर्क करने का प्रयास जारी है। जल्द ही सभी आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुजरात के रहने वाले कारोबारी का पैसा लूटने के आरोपी अजीत मिश्रा समेत पांच आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। जबकि इस मामले के आरोपी तत्कालीन इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, महेश कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, सिपाही महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडे व शिवचंद फरार चल रहे हैं।
मुख्य आरोपी की पकड़े जाने के बाद याददाश्त ही गायब
वहीं प्रकरण के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह (Bhelupur Dakaiti Case) कबूला है। उसने यह भी कबूल किया कि लूट के शेष 47 लाख रुपए उसी के पास पड़े हैं। जिसे उसने आजमगढ़ में 2-3 जगहों पर छुपाया हुआ है। हालांकि अजीत मिश्रा ने पुलिस को याददाश्त कमजोर होने का हवाला दिया, जिसके कारण उसे याद ही नहीं कि पैसे उसने कहां पर रखे हैं। उसने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वह ठीक तरीके से याद कर बाकी पैसों के बारे में पुलिस को जानकारी देगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

बता दें कि भेलपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में 29 मई 2023 को एक कंपनी के कर्मचारी 1.40 करोड़ रुपए की डकैती (Bhelupur Dakaiti Case) हुई थी। इस घटना के दो दिन बाद पुलिस ने भेलूपुर थानान्तर्गत बैजनत्था क्षेत्र में एक कार से 92.94 लाख रुपए की बरामदगी की थी। इस मामले में 4 जून देर रात भेलपुर थाने में अजीत मिश्र, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराधिक संलिप्तता पाते हुए 7 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त (Bhelupur Dakaiti Case) किया था। पांच आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा के गिरफ्तार होने के बाद इस कहानी में और कौन सा नया मोड़ आता है।