Bhelupur Update: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुए 1.40 करोड़ रुपए की डकैती के मामले में मुख्य आरोपित अजीत मिश्रा ‘गुरुजी’ को कस्टडी रिमांड पर दिए जाने के आवेदन पर मंगलवार को बहस पूरी हो गयी। सिविल जज (जूनियर डिविजन)/एफटीसी (प्रथम) शक्ति सिंह की अदालत में सोमवार को मामले के विवेचक भेलूपुर थानाप्रभारी राजेश सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपित को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में दिये जाने की मांग की है। अदालत में अभियोजन की ओर से एपीओ मनोज मिश्रा व मधुसूदन तिवारी ने रिमांड पर पक्ष रखा। अदालत ने पुलिस की ओर से दिए गए आवेदन पर बहस पूरी होने के बाद आदेश के लिए 9 अगस्त की तिथि नियत कर दी है।
अदालत में दिये गये प्रार्थना पत्र (Bhelupur Update) में विवेचक ने कहा है कि आरोपित की निशानदेही पर डकैती के रुपयों की बरामदगी करनी है। ऐसे में उसे तीन दिन के लिये पुलिस कस्टडी में दिये जाने का अदालत से अनुरोध किया गया है। अदालत ने पुलिस के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करने के लिये आरोपित अजीत मिश्रा ‘गुरुजी’ को मंगलवार को जेल से तलब किया गया था।
Bhelupur Update: मुख्य आरोपी की पकड़े जाने के बाद याददाश्त ही गायब
वहीं प्रकरण के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह (Bhelupur Update) कबूला है। उसने यह भी कबूल किया कि लूट के शेष 47 लाख रुपए उसी के पास पड़े हैं। जिसे उसने आजमगढ़ में 2-3 जगहों पर छुपाया हुआ है। हालांकि अजीत मिश्रा ने पुलिस को याददाश्त कमजोर होने का हवाला दिया, जिसके कारण उसे याद ही नहीं कि पैसे उसने कहां पर रखे हैं। उसने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वह ठीक तरीके से याद कर बाकी पैसों के बारे में पुलिस को जानकारी देगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

भेलूपुर डकैती प्रकरण के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा को क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. बता दें कि भेलपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में 29 मई 2023 को एक कंपनी के कर्मचारी 1.40 करोड़ रुपए की डकैती (Bhelupur Update) हुई थी। इस घटना के दो दिन बाद पुलिस ने भेलूपुर थानान्तर्गत बैजनत्था क्षेत्र में एक कार से 92.94 लाख रुपए की बरामदगी की थी। इस मामले में 4 जून देर रात भेलपुर थाने में अजीत मिश्र, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराधिक संलिप्तता पाते हुए 7 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त (Bhelupur Update) किया था। पांच आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। बर्खास्त सातों पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।