Bhojpuri actress Akshara Singh : भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करने वाले को पहले अपने मानसिक संतुलन को ठीक करने कि आवश्यकता है क्योंकि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खप दिया है इसीलिए उन्हें एक अच्छे डॉक्टर की आवश्यकता है। ये बातें वाराणसी में गुरूवार की शाम मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने कही।
दरसल, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह {Bhojpuri actress Akshara Singh} वाराणसी में परमपूज्य सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची। इस दौरान अक्षरा सिंह ने सद्गुरु के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भगवान राम पर आधारित अपने एक गीत को भी गाकर सभी को सुनाया।

सद्गुरु का आशीर्वाद लेने के बाद अक्षरा सिंह ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान राम पर अपमानजनक व विवादित टिप्पणी कर रहे हैं उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। उन्हें इलाज के लिए किसी अच्छे डॉक्टर कि आवश्यकता है।
Bhojpuri actress Akshara Singh – 22 जनवरी को होगा पुरे देश में भव्य उत्सव
उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम हम सभी के आराध्य हैं। 500 वर्षों के वनवास और इतना कठिन व घोर तपस्या करने के बाद बाद प्रभु श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं। ऐसे में 22 जनवरी को देश में भव्य उत्सव होने वाला है।

वहीं 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर जाने के सवाल के जवाब में अभिनेत्री अक्षरा सिंह {Bhojpuri actress Akshara Singh} ने कहा कि उस दिन बहुत लोग इस उत्सव का साक्षी बनने के लिए, इसमें शामिल होने के लिए वहां जा रहे हैं। ऐसे में असंभव है कि मैं उस दिन वहां पर जा सकूं क्योंकि भीड़ बहुत ही ज्यादा होने वाली है।