भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ {Bhojpuri Film Sangharsh-2} को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जी हां संघर्ष 2 का इंतजार करने वालों फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। संघर्ष 2 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को {Bhojpuri Film Sangharsh-2} बिना किसी काट छाँट के यूए सर्टिफिकेट प्रदान किया है। आपको बता दें कि फिल्म 20 अक्टूबर यानी कि दुर्गा पूजा के शुभावसर पर पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर दर्शकों की बेचैनी साफ नजर आ रही है। हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने सर आंखों पर उठा लिया था। इसे अब तक 10 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

फिल्म {Bhojpuri Film Sangharsh-2} में दर्शकों खेसारी लाल यादव और मेघाश्री का रोमांस तो माही श्रीवास्तव का जबरदस्त किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म में खेसारी एक दो नहीं बल्कि कई खलनायकों से लोहा लेते दिखाई देंगे। संघर्ष 2 एक बिग बजट की फिल्म है। अब दुर्गा पूजा के दिन खेसारी देश के दुश्मनों का खत्मा करते हुए नजर आने वाले हैं।

निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि फिल्म {Bhojpuri Film Sangharsh-2} को सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट मिल चुका है। जिससे पृरी यूनिट खुश है। हम दुर्गा पूजा पर संघर्ष 2 को पूरे भारत में एक साथ रिलीज करने को तैयार है। ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है। क्योंकि इसमें हर किरदार दर्शकों को प्रभावित करने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आने वाली है।
Bhojpuri Film Sangharsh-2 : फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील
वही खेसारी लाल यादव ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है और कहा कि हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते है। आप सबके इसे सिनेमाघर में जाकर देखने से हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है। मैं आपसे अपील करता हूँ कि संघर्ष 2 को आप आपके नजदीकी सिनेमाहॉल में जाकर देखें।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे।
फिल्म {Bhojpuri Film Sangharsh-2} में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।
फिल्म {Bhojpuri Film Sangharsh-2} का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव है।

पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, रामचंद्र यादव, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया है।
ब्रा दें कि बजट के मामले में यह फिल्म भोजपुरी की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है, जिसकी शूटिंग थाईलैंड, यूएई और भारत में की गई है।[4][5] मुख्य फोटोग्राफी अगस्त 2022 की शुरुआत में शुरू हुई और जनवरी 2023 के मध्य में गोरखपुर, दुबई, पटाया और बैंकॉक में प्राथमिक फिल्मांकन के साथ समाप्त हुई।[5] निरहुआ चलल लंदन के बाद यह दूसरी भोजपुरी फिल्म है जिसकी शूटिंग तीन अलग-अलग देशों में हुई है और पहली भोजपुरी फिल्म है जिसकी शूटिंग थाईलैंड में हुई है।