Bhu Campus Crime: बीएचयू परिसर में अब अपराधों की संख्या बढ़ने लगी है। अभी वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो० जिसिआर जायसवाल पर कैंपस में हमले के मामले में कार्यवाही पूरी भी नहीं हो पायी है। दूसरी ओर उनके बेटे को भी मारने की धमकी आ गई। मामला बुधवार का है। वाणिज्य संकाय परिसर में बाइक सवार दो युवकों ने प्रो० जायसवाल के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी से कहा कि पिता जी को मारे हैं, अब बेटे को मारेंगे।
इस घटना की शिकायत बीएचयू चीफ प्रॉक्टर और लंका थाने की पुलिस [Bhu Campus Crime] से की गई है। बुधवार दोपहर में घटी इस घटना से प्रोफेसर और उनका परिवार पूरी तरह से डरा हुआ है। गौरतलब है कि 17 सितम्बर को सुबह परिसर में आए मुंह बांधे युवकों की पिटाई कर दी थी। जिसमें वे घायल हो गए थे। जिसके बाद वे कुछ दिनों तक परिसर में नहीं आए। इधर मामला शांत होने पर क्कुह दिनों से आना-जाना शूरू किया। जिसके बाद बुधवार को यह घटना घटित हो गई।

Bhu Campus Crime: दोपहर में हुई घटना
पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, बुधवार दोपहर प्रोफेसर अपने घर से वाणिज्य संकाय के लिए निकले। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी को भी साथ ले लिया। अभी वे संकाय पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन युवक उनका पीछा करने लगे। प्रोफेसर जायसवाल ने बताया कि साथ में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब उनसे पीछा करने का कारण पूछा तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी।
प्रो० जायसवाल ने बताया कि वही से उनका बेटा भी घर लौट रहा था। उसने जब धमकी [Bhu Campus Crime] का विरोध जाता है तो बाइक सवार युवकों ने सुरक्षा कर्मी से कहा कि अभी तो पिता को ही पीटे हैं अब बेटे को मारेंगे। प्रोफेसर जायसवाल का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा का डर बना है।