BHU Commerce Faculty News: बीएचयू में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने संकाय के सामने सड़क जाम कर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना है कि कोर्स समाप्त नहीं हुआ है। लेकिन उससे पहले परीक्षा कराया जा रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह में परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई हैं। हम शिकायत कर रहे हैं तो कहा जा रहा है कि कमेटी बनाई जाएगी।
वाणिज्य संकाय (BHU Commerce Faculty News) के विद्यार्थी बिना पाठ्यक्रम पूरा किए परीक्षा तिथि घोषित किए जाने से नाराज चल रहे हैं। शुक्रवार को विद्यार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा और संकाय के सामने विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है। धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने कहा कि जब हम लोगों की पढ़ाई ही पूरी नहीं हुई तो परीक्षा कैसे देंगे। हम लोगों ने शिकायत की तो कमेटी बनाने की बात हो रही है।

BHU Commerce Faculty News: कुलपति से की गई थी लिखित शिकायत
धरने पर बैठे विद्यार्थियों का कहना है कि हमने लिखित शिकायत कुलपति से किया था। उसमें हमने लिखा था कि हमारे कोर्स (BHU Commerce Faculty News) अभी समाप्त नहीं हुए हैं। उससे पहले हमारी परीक्षा कराई जा रही है। लेकिन उसके बाद भी परीक्षा तिथि अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित कर दी गई है। छात्रों की नाराजगी है कि अभी जब हमने अपनी पूरी पढ़ाई ही नहीं समाप्त की है, तो परीक्षा कैसे देंगे?
विद्यार्थियों की मांग है कि परीक्षा कम से कम एक माह तक टाली जाए। जिससे हम अपने कोर्स की पढ़ाई पूरी कर ले। विद्यार्थियों का कहना है कि अब जब तक लिखित आश्वासन हमें नहीं मिल जाएगा। तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

