वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) में DRDO उद्योग अकादमी-उत्कृष्टता केंद्र (डीआईए-सीओई) का उद्घाटन शुक्रवार को डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह केंद्र लक्ष्य उन्मुख अनुसंधान को प्रेरित करेगा और यह रक्षा क्षेत्र के उन उत्पादों को वितरित करने का मार्ग खोलेगा, जो विदेशों से आयात किए जाते हैं।
चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि डीआरडीओ रक्षा क्षेत्र में अपनी ताकत के लिए जाना जाता है और आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी रक्षा जरूरतों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के तकनीकी समाधानों का पूरक और समर्थन प्रदान करेगा। यह उत्कृष्टता केंद्र डीआरडीओ वैज्ञानिकों और संस्थान के संकाय सदस्यों के बीच सहयोग स्थापित करने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा और रक्षा क्षेत्र के विकास और विकास पर बहुत प्रभाव डालेगा।
DRDO का यह केंद्र होगा आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता कदम
इस संबंध में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इस केंद्र का फोकस भारत के रक्षा आयात को कम करने और रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना होगा। यह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने के अनुरूप रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस केंद्र का प्रारंभिक चरण तीन कार्यक्षेत्रों के तहत अनुसंधान समस्याओं में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित करेगा-पाउडर धातु विज्ञान, कार्यात्मक इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री और उच्च शक्ति माइक्रोवेव स्रोत और उपकरण।
इन अनुसंधान क्षेत्रों की पहचान वर्तमान रक्षा संबंधी चुनौतियों और मुद्दों के प्रति तत्काल समर्थन की दृष्टि से की गई थी। डीआईए-सीओई के तहत, डीआरडीओ पहचान किए गए कार्यक्षेत्रों के तहत प्रौद्योगिकी विकास कार्यक्रमों के लिए आवश्यक प्रमुख तकनीकी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की स्थापना करेगा।
उद्घाटन से पहले DRDO चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर डॉ. सुब्रत रक्षित डीएस, डीजी (टीएम)-DRDO, डॉ. वाई श्रीनिवास रॉव डीएस, डीजी (एनएस एंड एम), डॉ. कैलाश कुमार पाठक, डायरेक्टर ऑफ़ फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी-डीआरडीओ, डॉ. प्रितीश नंदी, डायरेक्टर-सेंटर आॅफ एक्सीलेंस, प्रोफेसर विकास कुमार दूबे, डीन-रिसर्च एंड डेवलपमेंट उपस्थित रहे।