- BHU के हॉस्टलों में दिखी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की (BHU Janmashtami Celebration) अलौकिक छटा
- किशन-कन्हैया का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया काशी में
- घड़ी की सूईयों में 12 बजते ही घंटा घड़ियाल गूंज उठी पूरी नगरी
- पंचामृत से बाल गोपाल को स्नान कराने के बाद उतारी गई महाआरती
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में किशन-कन्हैया का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम (BHU Janmashtami Celebration) से मनाया गया। पूरी नगरी सुबह से रात तक जय श्री कृष्ण के नारे गुंजायमान रही। काशी के मंदिरों में हर कोई कृष्ण भक्ति के रंग में रमा और रचा रहा। वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी कृष्ण जन्माष्टमी का बेहद खास रूप देखने को मिला। विश्वविद्यालय (BHU Janmashtami Celebration) के 13 छात्रावासों में अद्भुत झांकियां खुद छात्र-छात्राओं ने तैयार की थी।

जन्मोत्सव पर भक्त नाच और झूम रहें थे। इसके साथ ही मध्यरात्रि में जैसे ही घड़ी की सूईयों में 12 बजा, शहर के मठ, मंदिर, विश्वविद्यालय और घरों में शंख ध्वनि के साथ घंटा घड़ियाल गूंज उठे। श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी…से चारों दिशाएं गूंजायमान हो गईं। पंचामृत से बाल गोपाल को स्नान कराने के बाद महाआरती उतारी गई।

BHU Janmashtami Celebration : श्री विश्वनाथ मंदिर में भी झांकी सजाकर हुआ भजन-कीर्तन
भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव के अवसर पर बीएचयू (BHU Janmashtami Celebration) जुड़े कमच्छा स्थित विद्यालयों के अलावा विभिन्न छात्रावासों विशेषकर महिला महाविद्यालय, त्रिवेणी महिला छात्रावास, रुईया छात्रावास, न्यू पीजी गर्ल्स हास्टल आदि में लीलाधर भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाकर पूजा अर्चना की गयी और विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भक्तों गीतों पर नृत्य भी किया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में भी झांकी सजाकर भजन-कीर्तन गाया गया। जन्मोत्सव के बाद जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी… के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे।

ये भी पढ़ें : गंगा सेतु की 270 मीटर बढ़ेगी लंबाई, कटान की वजह से पिलर बढ़ाने का लिया निर्णय
BHU (BHU Janmashtami Celebration) की छात्रा शिवानी बुनकर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज काफी अच्छा लग रहा है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हमारे कैम्पस में मनाया जा रहा। पिछली बार मैं इस उत्सव पर राधा जी बनी थी और आज मेरे जूनियर ये रोल प्ले कर रहे हैं तो मुझे काफी ख़ुशी है।


वहीं MMV (BHU Janmashtami Celebration) की छात्रा मेघा मुखर्जी ने बताया कि जन्माष्टमी का उत्साह हर साल की जगह इस बार भी बहुत ज्यादा है। हमने रातभर जागकर इसकी तैयारियां की है और प्रोग्राम का आयोजन किया है। हमने काफी ख़ुशी है कि हमें इसका सौभाग्य मिला।