BHU NEWS: बीएचयू के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने उन्हें पुष्पांजलि दी। मालवीय भवन सभागार में शुक्रवार को सर्वप्रथम महामना की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन सहित विश्वविद्यालय परिवार के लोगो ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इसके उपरान्त शांति पाठ, गीता पाठ व तत्पश्चात् दो मिनट का मौन रखा गया।
BHU NEWS: इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर कुलगुरु, प्रो. विजय कुमार शुक्ला, कुलसचिव, प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा, प्रवन्ध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. एस.के. दुबे, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.वी.एस. राजू, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के निदेशक प्रो. ए.एस. रघुवंशी, मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ला आदि मौजूद थे।

![[BHU Program]](https://jansandeshtimes.in/hi/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-01-at-19.02.38-75x75.jpeg)