वाराणसी के राजघाट पुल पर शुक्रवार दोपहर BHU के एक छात्र ने गंगा में छलांग लगा दी। नाविकों की सतर्कता के चलते युवक को डूबने से बचा लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया।
युवक की पहचान काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में व्याकरण थर्ड ईयर के छात्र अभिषेक पांडेय के रूप में हुई। अभिषेक ने बताया कि वह अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड की शादी के बाद से डिप्रेशन में था, जो इस कदम का कारण बना।
पुलिस ने इस घटना की जानकारी समाजसेवी अमन कबीर को दी। अमन ने मौके पर पहुंचकर अभिषेक को संभाला और उसके पिता से संपर्क किया। अभिषेक के पिता संत कबीर नगर से वाराणसी (BHU) के लिए रवाना हो गए हैं। तब तक अभिषेक अमन कबीर की देखरेख में रहेगा।
BHU छात्र डिप्रेशन का था शिकार
अभिषेक का अगले दिन महत्वपूर्ण मेजर साहित्य का पेपर है। उसने बताया कि वह किसी एक्जाम प्रेशर से परेशान नहीं था, बल्कि अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड की शादी को लेकर मानसिक तनाव में था। उसने कहा, “कैसे और क्यों गंगा में कूदा, मुझे ठीक से याद नहीं। बस परेशान था।”
समाजसेवी अमन कबीर ने बताया कि पुलिस की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। उस समय अभिषेक (BHU) अस्पताल के बाहर अपने कपड़े सुखा रहा था। बातचीत में उसने पहले गोरखपुर का पता बताया, लेकिन बाद में सही जानकारी साझा की। अभिषेक के पिता ने अनुरोध किया है कि उनके आने तक बेटे को सुरक्षित रखा जाए।
Comments 1