- बोले – मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
वाराणसी। महामना की बगिया आंदोलनों का गढ़ बनती जा रही है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरों का गलत ढंग से आवंटन के खिलाफ सोमवार को छात्र धरने पर बैठ गए। एबीवीपी के छात्रों ने डीएसडब्ल्यू के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों के अनुसार, सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट में गलत तरीके से छात्रावास आवंटन एवं शोध छात्रों की सीट कम किए जाने के खिलाफ पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन से संवाद किया जा रहा था। इस क्रम में पिछले दिनों छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिलकर अपनी बात रखी थी।
छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की धमकी
इसके बाद छात्रों ने कल्याण अधिष्ठाता के समक्ष भी छात्रावास में गलत अनुपात में आवंटन का मुद्दा उठाया। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस सम्बंध में कोई पहल नहीं की गई। इसके उलट सामाजिक विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष द्वारा आवंटन में अनियमितता का विरोध कर रहे विद्यार्थियों के ही छात्रावास आवंटन निरस्त करने की धमकी दी गई। उनके कमरे को बीच सत्र में ही बदलना शुरू कर दिया गया। आगामी परीक्षाओं व शोध कार्य को देखते हुए विद्यार्थियों ने संकायाध्यक्ष के निर्णय का विरोध किया। लेकिन अब फिर छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करने की धमकी दी जाने लगी।
मांग पूरी होने तक जारी होगा धरना
विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत आज छात्र कल्याण अधिष्ठाता से की परंतु कोई उचित आश्वासन न मिलने की स्थिति में छात्रों ने डीएस डब्लू कार्यालय पर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मांगे पूरा होने तक धरना जारी रहेगा। छात्रों की प्रमुख मांग है कि पंडित ब्रजनाथ छात्रावास में गलत अनुपात में हुए आवंटन को सुधारा जाय। तब तक छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया स्थगित की करें। छात्रावास में सेल्फ फाइनेंस पीजी कोर्स की सीटों के आवंटन के समय शोध छात्रों के लिए आवंटित सीटों के अनुपात का ध्यान रखा जाय।