- BHUबीएससी कृषि के छात्रों में हैं गहरी नाराजगी
- लगातार परीक्षा के चलते कई छात्र हो गए फेल
जितेन्द्र श्रीवास्तव
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कृषि विभाग, बीएचयू (BHU) के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र विभागीय डायरेक्टर आफिस का ताला बंद कर शनिवार को भी धरना दिया। छात्रों का कहना है कि पहले सही तरीके से दोबारा परीक्षा कराई जाए। उसके बाद हम अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करेंगे।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में अनियमितता के साथ-साथ एक ही दिन में तीन पेपर कराए गए। लगभग 25-30 छात्र छात्राएं इसमें फेल कर दिए गये हैं। छात्रों का यह भी कहना है कि हमारा एग्जाम समय से पहले हुआ। हमें री-एग्जाम के लिए महज एक हफ्ते का समय दिया गया। ऐसा विश्वविद्यालय के इतिहास में कभी नहीं हुआ और उससे बड़ी बात कि हम एक ही दिन में तीन परीक्षा दे रहे थे।

छात्रों का कहना रहा कि हम सभी पूर्वाह्न नौ बजे से शाम छह बजे तक लगातार परीक्षा देते रहे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमारे नंबर भी सही तरीके से नहीं दिए गए। जिसकी वजह से 25 से 30 छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं।
छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने पिछले कई दिनों से संबंधित अधिकारियों और अध्यापकों को पत्रक भी दिया, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूरन हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए अभी तक विवि का कोई अधिकारी भी नहीं आए हैं और ना ही इस पर किसी ने अपने विचार रखे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी कि हम लोगों का री-एग्जाम कराया जाए अन्यथा हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।