Ahmedabad Plane Crash: जहां आमतौर पर लोग फ्लाइट छूटने पर अफसोस करते हैं, वहीं भूमि चौहान के लिए यह देरी जीवन का सबसे बड़ा वरदान बन गई। लंदन जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में सवार होने वाली भूमि ट्रैफिक जाम में फंसकर महज 10 मिनट देरी से एयरपोर्ट पहुंचीं और उनकी फ्लाइट छूट गई। प्लेन के टेक ऑफ के बाद जो हुआ उसने पूरी दुनिया के साथ-साथ भूमि को भी झकझोर कर रख दिया है।
Ahmedabad Plane Crash की खबर सुनकर रह गई स्तब्ध
फ्लाइट के छूटने के कुछ ही मिनटों बाद विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Plane Crash) के पास रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की खबर सुनकर भूमि स्तब्ध रह गईं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मैं भगवान और गणपति बप्पा की शुक्रगुजार हूं, उन्होंने मेरी जान बचा ली।”
भूमि चौहान लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं और दो साल बाद भारत छुट्टियां मनाने आई थीं। फ्लाइट (Ahmedabad Plane Crash) के डिपार्चर का समय दोपहर 1:10 था, लेकिन तकनीकी कारणों से यह 1:38 पर उड़ान भर सकी। दुर्भाग्यवश, यही उड़ान हादसे का शिकार हो गई। भूमि चौहान ने कहा कि “मैं अब तक सदमे में हूं,” उन्होंने आगे यह भी कहा कि “मैं बस इतना जानती हूं कि मेरी किस्मत ने मुझे एक नया जीवन दिया है।”