वाराणसी। महामना की बगिया बीएचयू में 102वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है। यहां शनिवार को BHU में पढ़ चुके दुनिया के टॉप प्रोफेशनल्स पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट्स को लाइफ के सक्सेस मंत्र दिए। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट अमेरिकी बिजनेस प्रोफेशनल पालो आल्टो के CEO निकेश अरोड़ा रहे। वे BHU के एल्युमिनाई रह चुके हैं।

उन्होंने कहा, ”आजकल मां-बाप बेटे के रिस्क लेने की क्षमता कम कर रहे हैं। बचपन में बच्चों को सिखाते थे कि बेटा इसको मत छुओ। बेटा सड़क पार करने से पहले बाईं ओर, फिर दाएं देखो। वे हमें रिस्क मैनेजमेंट सिखाते थे। मगर, बड़े होने पर बेटा सेटल हो जाओ, घर खरीद लो, बेबी प्लान करो, ये सब बातें होती हैं। हम रिस्क लेने से डर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज स्विगी, जोमैटो, बायजू, ओयो और ओला जैसी कंपनियों ने रिस्क लिया। तब वह इस स्तर पर काम कर पाए। लाइफ का यही फंडा है ‘नो रिस्क, नो रिटर्न’।” निकेश ने कहा, ”मैंने BHU से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में B-Tech किया था। मगर आज वह दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सिक्योरिटी कंपनी के CEO हैं। यह सब कुछ रिस्क लेने और टाइम-टाइम पर सीखते रहने से हुआ है।”

BHU में होने वाले दीक्षांत समारोह में 38 हजार स्टूडेंट्स को डिग्री दी जा रही है। इसमें 91 मेधावियों को चांसलर, स्व. महाराजा विभूति नारायण सिंह गोल्ड और BHU मेडल दिए गए। यह संख्या इस बार इसलिए बड़ी है क्योंकि 3 एकेडमिक सेशन के छात्रों को एक साथ उपाधि मिल रही है।


